Friday, January 1, 2010

नव वर्ष मंगलमय हो... Happy New Year 2010... नया साल मुबारक!!

देखो तो बस बदला है दिन, बात कोई है इसमें लेकिन,
कितना भी मैं चाहे लूँ गिन, निकल गया हाथों से पलछिन.
सुबह वही है - शाम वही है, हर चीज़ों का दाम वही है,
लगता कुछ भी अलग नहीं है, कुछ भी देखो फरक नहीं है.
बदल गया लेकिन कैलेंडर, किया पुराना साल सर्रेंडर,
नयी उमीदों का है मंज़र, दिखलाना है अब तो कुछ कर.
इस साल करेंगे हल्लागुल, कामयाबी का बजायेंगे बिगुल,
सारी
खुशियाँ औ मस्ती फुल, "हैप्पी न्यू इयर" कहता राहुल!!!

6 comments:

  1. बहुत अच्छे विचार हैं....
    कभी मेरे दरवाजे पर भी दस्तक दीजिए..
    http://savitabhabhi36.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  3. गरीबखाने पर आने का और ज़र्रानवाज़ी का शुक्रिया सविता जी... सिर्फ दस्तक क्यूँ, हम तो आकर आपके मेहमान बनेंगे (गर आप मेहमान-भगवान् मानतो हों तो :) फिर आईएगा और दोस्तों को भी लाईयेगा!!

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद अजय जी, अवश्य ही अन्य हिंदी ब्लॉगों को पढ़ने और सराहने का विचार है. आप भी यहाँ आते रहिये और अन्य मित्रों को भी लाइए.

    ReplyDelete
  5. नव वर्ष मंगलमय हो राहुल जी !
    स्वागत है !
    सेटिंग्स मे जाके वर्ड वेरिफिकेशन को डिसेबल करलें
    कमेंट्स देने वालों को आसानी हो जायेगी ।

    ReplyDelete
  6. आपको भी नववर्ष की शुभकामनायें उलूक जी! आपके सुझाव के अनुसार वर्ड वेरिफिकेशन को डिसेबल कर दिया है. आते रहें और अपने अमूल्य कमेंट्स देते रहें.

    ReplyDelete